Thursday, December 17, 2009

बिहार स्वीमिंग असोसिएशन
बिहार स्वीमिंग असोसिएशन तैराकी से सम्बंधित एक खेल संस्था है जिसका उद्देश्य तैराकी की गतिविधि को बढ़ावा देना है एवं राज्य स्तर पर तैराको के दल का गठन कर उसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है । यह संघ बिहार ओलंपिक संघ एवं भारतीय तैराकी महासंघ द्वारा सम्बंधित है ।इसकी स्थापना वर्ष इसके पदाधिकारी निम्नलिखित है - संरक्षक प्रमुख - श्री रवि शंकर प्रसाद,सांसद ।अध्यक्ष - श्रीमती माया शंकर , कार्यकारी अध्यक्ष - श्री अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा , सचिव - श्री राम विलास पांदें ,कोशाध्यक्ष - श्री जे पी राज्पल्लीं , संयुक्त सचिव- श्री प्रभाकर नंदन प्रसाद , श्री प्रमोद कुमार ,श्रीमती प्रमिला लाल उपाध्यक्ष - श्री के एम् सिन्हा , श्री ओ पी रॉय, श्रीमति वीणा सेन , मधुसुदन पंडित हैं । इनके अलावा तीन अस्सोसिअते उपाध्यक्ष तथा तीन अस्सोसिअते संयुक्त सचिव हैं ।

No comments:

Post a Comment